पटना केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम ने शनिवार को पीएमसीएच का निरीक्षण किया।
पटना। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम ने शनिवार को पीएमसीएच का निरीक्षण किया। इस दौरान केंद्रीय टीम ने आयुष्मान योजना के नोडल अधिकारी की शिथिलता को देखते हुए जमकर फटकार लगाई। टीम के सदस्यों ने इस पर आश्चर्य व्यक्त किया कि पीएमसीएच प्रशासन ने निर्देश के बावजूद अभी तक आयुष्मान योजना की मुहर तक नहीं बनवाई है। केंद्रीय टीम ने कहा, जब मुजफ्फरपुर का श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसकेएमसीएच) एक साल में चार हजार से अधिक मरीजों का इलाज कर सकता है तो पीएमसीएच क्यों नहीं? पीएमसीएच राज्य का सबसे बड़ा अस्पताल है और यहां राज्य के कोने-कोने से गरीब मरीज आते हैं
टीम ने जब सवालों की बौछार शुरू की तो पीएमसीएच प्रशासन के पास मूकदर्शक बने रहने के सिवाय कोई जवाब नहीं था। केंद्रीय टीम का नेतृत्व स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव डॉ. प्रवीण ने किया। पीएमसीएच में मात्र 800 मरीजों का हुआ है इलाज
पिछले एक साल में पीएमसीएच में आयुष्मान योजना के तहत केवल 800 मरीजों का इलाज किया गया है, जबकि यहां पर प्रतिदिन तीन हजार मरीज केवल ओपीडी में ही इलाज कराने आते हैं। केंद्रीय टीम ने कहा, आयुष्मान योजना के मरीजों का एक रुपये भी नहीं खर्च होना चाहिए। अब तक कम से कम 40 करोड़ की राशि आयुष्मान योजना में मिलनी चाहिए था, जबकि पीएमसीएच की स्थिति बेहद खराब है। बिना इलाज के ही अस्पताल से कर दिया बाहर
केंद्रीय टीम के समक्ष एक तीमारदार कमलदेव कुमार ने आरोप लगाया कि घुटने में दर्द होने पर उन्होंने अपने संबंधी सुरेंद्र साहू को पीएमसीएच में भर्ती कराया था। उनकी पंजीयन संख्या-4246 है। उन्हें चार सिंतबर को हड्डी विभाग में भर्ती कराया गया था। अस्पताल के चिकित्सकों ने ऑपरेशन की सलाह दी। मरीज भर्ती भी हुआ, लेकिन बिना ऑपरेशन के छह नवंबर को बाहर कर दिया गया। उसे अस्पताल से बाहर लगभग 18 हजार रुपये जांच पर खर्च करने पड़े। जबकि आयुष्मान योजना के तहत सारी सुविधा अस्पताल प्रशासन को देना है। वहीं दूसरी ओर चंदन कुमार ने आरोप लगाया कि सिर में चोट लगने पर इलाज का पैकेज 22 हजार का मुहैया कराया गया, जबकि उसका अपना खर्च 30 हजार रुपये से अधिक हो गया। ऐसे में शेष राशि की भरपाई कौन करेगा?
केंद्रीय टीम के साथ पीएमसीएच में आए स्वास्थ्य विभाग के सचिव एवं आयुष्मान योजना के सीईओ लोकेश कुमार सिंह ने कहा, पीएमसीएच में जल्द आयुष्मान योजना को बेहतर बनाया जाएगा। इस अवसर पर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. राजीव रंजन प्रसाद, उपाधीक्षक डॉ. रंजीत कुमार जैमियार, इमरजेंसी हेड डॉ. अभिजीत कुमार, डॉ. चंदन, डॉ. अनिल कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।